मंगलवार, 20 जुलाई 2021

जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए निदेशक ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

 मुजफ्फरनगर। निदेशक खनिज ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारीयो को पत्र लिखकर हरियाणा से आ रहे खनन को लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 

ज़िलाधिकारी मुज़फ्फरनगर शामली, बागपत व सहारनपुर को पत्र अवैध रूप से हो रहे के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं। पत्र में जाँच दल की रिपोर्ट में हरियाणा से हो रहा फ़र्ज़ी / संदिग्ध प्रपत्र ओर खनन परिवहन पर रोक लगाने के लिए लिखा गया है। 

 

निदेशक भूत एवं खनिज निदेशालय उo प्रo,लखनऊ द्वारा जिलाधिकारी सहारनपुर, शामली,बागपत,मुजफ्फरनगर को सीमावर्ती जिलों में हरियाणा प्रदेश से हो रही अवैधानिक खनिज के परिवहन के संबंध में सम्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित करते हुए,यह अपेक्षा की गई है कि संबंधित जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस पर तत्काल विराम लगाएं,संदिग्ध प्रपत्र के आधार पर इस प्रकार का खनिज व्यापार से प्रदेश को करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है और माफिया उद्योग फल फूल रहा खनिज निदेशक ने अपने पत्र में कहा की जाँच दल ने अपनी रिपोर्ट में कहा की हरियाणा से फ़र्ज़ी/संदिग्ध प्रपत्र पर हो रहा है परिवहन खननहै,संबंधित जिले के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस ओर विशेष ध्यान देते हुए अविधिक कार्यवाही पर तत्काल प्रतिबंध सुनिश्चितकरने के दिए निर्देश खनन मफ़ियाओ में खलबली

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...