गुरुवार, 15 जुलाई 2021

कांवड यात्रा पर रोक लगाने की क्रांति सेना ने की निंदा


मुजफ्फरनगर ।  उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा पर रोक लगाए जाने पर क्रांति सेना नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार को कावड़ यात्रा पर रोक लगाने की बड़ी कीमत चुकानी होगी । आज प्रकाश मार्किट स्थित कार्यालय पर पदाधिकारियो की बैठक को सम्भोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने कावड़ यात्रा पर रोक  लगाकर करोड़ो भोलो की भावनाओ को ठेस पहुचाई है जिसकी कीमत उत्तराखंड सरकार को आगामी चुनाव में चुकांनी होगी । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व यूपी में दोनों जगह भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी यूपी सरकार द्वारा कावड़ यात्रा कराने की घोषणा व उत्तराखंड सरकार द्वारा कावड़ यात्रा रोके जाने की घोषणा कई सवाल खड़े करती है ऐसा लगता है कि भाजपा का केंद्रीय नेर्तत्व ही कावड़ यात्रा के लिये गम्भीर नही है ।  उन्होंने कहा कि राजीनीति पार्टियों द्वारा लगातार रेलिया धरने प्रदर्शन हो रहे है उनसे कोरोना फैलने का खतरा नही होता बस धार्मिक यात्राओं से ही कोरोना बढ़ने का खतरा माना जा रहा है । बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर , जिला महासचिव देवेंद्र चौहान , राजेश कश्यप, बसंत कश्यप , राजन वर्मा, भुवन मिश्रा कुलदीप सूर्यवंशी  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...