गुरुवार, 15 जुलाई 2021

खतौली में सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस से झड़प


मुजफ्फरनगर । जिले में आज समाजवादी पार्टी के आंदोलन में खतौली में जोरदार हल्ला बोल प्रदर्शन किया।

मीडिया प्रभारी अभिषेक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया की आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी, जिला उपाध्यक्ष विनय पाल , विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा , नगर अध्यक्ष इरशाद जाट , ब्लॉक अध्यक्ष इकराम प्रधान के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश तानाशाही भाजपा सरकार द्वारा ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावो में की गई धांधली से लोकतंत्र की हत्या बिगड़ती कानून व्यवस्था , महिलाओं पर अत्याचार ,  बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी , काले कृषि कानून के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। 

जिसमे नरेश पाल के मूलचंद बिहार आवास पर खतौली विधानसभा के सभी सपा नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता इखट्टा होकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए निकले पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को रोकने और दूसरे रास्ते से भेजना का प्रयास किया जिसमे सपा नेताओ की प्रशासन से झड़प हुई। सपा कार्यकर्ता पुलिस के इस प्रयास को विफल करते हुए आगे बढ़ गए हल्ला बोल जुलूस जोरदार नारे योगी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी , युवाओं को रोजगार दो , काले कानून वापस लो लगाते हुए बुआडा रोड़ , इंद्रा मूर्ति , घंटा घर , जानसठ तिराहा और पुल से होता हुआ खतौली तहसील पहुंचा और जोरदार प्रदर्शन किया। जिला उपाध्यक्ष विनय पाल , डाक्टर मंसूर उल हक ,  काज़ी फसीह अख्तर ने ज्ञापन को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा ने सभी को ज्ञापन के सभी अंक पढ़कर सुनाए और सपा नेताओ ओर कार्यकर्ताओं ने एसडीएम खतौली को ज्ञापन सोपते हुए माननीय राज्यपाल से इस गंभीर समस्याओं पर संज्ञान ओर कार्यवाही करने की मांग की। 

हल्ला बोल प्रदर्शन में हाजी इकबाल , दर्शन सिंह , डॉ इकराम अंसारी ,शाहिद कुरैशी,  काज़ी फसीह अख्तर , हरी ओम सैनी जावेद सोल्जर नईम मलिक , आबिद कस्सार, अरशद मुल्तानी , विभू शर्मा , अभिषेक गोयल, आफाक खान , पंकज सैनी , सुनील सैनी, मुन्ना पाल, वसीम खोलनी , सौरभ वर्मा,  बिलाल अख्तर , फयीम सैफी , अर्पित गुप्ता , विपिन राणा , राजीव शर्मा, बीर सिंह,  मोइन खान , मुकीम राठौर, अमित गुर्जर, सादाब कुरैशी, इकराम अंसारी, वसीम खान, शारिक कुरैशी , कुलदीप धीरानिया , अफजल सलमानी , सरताज सलमानी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...