गुरुवार, 15 जुलाई 2021

ऋषिकेश में डूबे युवकों के शव बिजनौर बैराज से बरामद



शामली। ऋषिकेश में डूबे युवकों के शव बिजनौर बैराज से बरामद किए गए हैं। 

जिले के कस्बा थानाभवन के मौहल्ला सैयादान निवासी दो युवक 22 वर्षीय शहजेब पुत्र सलीम मिर्जा और 23 वर्षीय तारिक पुत्र महफूज रविवार की सवेरे अपने साथियों के साथ उत्तराखंड के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए गए थे। दोपहर के समय दोनों युवक मस्तराम बाबा घाट पर गंगा में नहाने लगे। नहाते हुए दोनों युवक अपने फोटो भी खिंचवा रहे थे। इस दौरान 23 वर्षीय तारिक अहमद का नदी के अंदर पड़े पत्थर के ऊपर से फिसल गया। जिससे वह गहरे पानी में जा गिरा था। उसे बचाने के लिए 22 वर्षीय शहजेब भी गंगा नदी में कूद गया। मगर गंगा नदी के पानी का बहाव इतना तेज था कि तेज धारा में दोनों बहने लगे और देखते ही देखते लोगों की आंखों से ओझल हो गए। उनके साथ गए समीर, विशेष, विनय और आकाश ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व जल पुलिस की टीम ने गंगा नदी में खोज एवं बचाव अभियान शुरू किया। दोनों युवकों की खोजबीन के लिये मुनी की रेती से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद संयुक्त टीम ने नदी में लापता हुए दोनों युवकों को तलाशा। मगर दोनों का कुछ भी पता नहीं चल पाया था। उसी दिन से परिजन दोनों के मिलने की आस लगाये हुए थे। रविवार की दोपहर ऋषिकेश से लापता हुए दोनों युवकों के शव आज बृहस्पतिवार को बिजनौर स्थित गंगा बैराज पर मिल गए हैं। पुलिस की ओर से परिजनों को सूचना दिए जाने के बाद उनमें कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन गंगा बैराज की तरफ दोनों युवकों के शव लाने को रवाना हो गए हैं। कस्बे में दो युवकों की एक साथ मौत हो जाने से शोक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...