शनिवार, 17 जुलाई 2021

खतौली में तीन दिन पहले गंग नहर में डूबने वाले युवक का शव बरामद


 मुजफ्फरनगर । माँ की डांट से नाराज हो पर युवक ने खतौली गंगनहर में युवक ने छलांग लगा दी थी। शव बरामद। 

खतौली थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले नौना निवासी सोनू पुत्र मांगेराम माँ की डाट से नाराज होकर गंगनहर मे कूद गया था सोनू के परिजन व प्रशासन तीन दिन से लगातार सोनू के शव को तलाश कर रहे थे देर रात 44 पी. ए. सी. वाहिनी ने सोनू के शव को ढूढ़ लिया गॉव वालो के अनुसार सोनू के दो बच्चे भी है जिनकी लगभग पांच वर्ष व तीन वर्ष है शव को देखकर परिजनों मे हाहाकार मच गया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...