शनिवार, 24 जुलाई 2021

रालोद नेता के घर पर धावा, कार को आग लगाई




मुज़फ़्फ़रनगर । रालोद नेता के घर पर आए बदमाशों ने उनकी कार को आग लगा दी। 

सूत्रों के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल के ज़िला पंचायत सदस्य चौधरी इरशाद जाट के आवास पर मध्य रात्रि लगभग एक बजे बदमाशों ने धावा बोला । उन्होंने दरवाज़े पीटे लेकिन दरवाज़े न खोलने पर ज़िला पंचायत सदस्य कि टाटा सफ़ारी कार में आग लगा दी। सूचना पर भारी पुलिस फ़ोर्स मौक़े पर पहुंचा है।चौधरी योगराज सिंह पूर्व मन्त्री भी पहुँचे मौक़े पर पहुंचे और घटना की निंदा की। चौधरी इरशाद घर के दरवाज़े न खोलने की वजह से बच गए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...