सोमवार, 19 जुलाई 2021

बीकेयू कि किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार



 मुजफ्फरनगर l भारतीय किसान यूनियन के जिला कार्यालय मुजफ्फरनगर महावीर चौक पर जिला मुजफ्फरनगर के समस्त पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आने वाली 5 सितंबर 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर राजकीय इंटर कॉलेज मैदान मुजफ्फरनगर में होने वाली महापंचायत के विषय में गहन विचार विमर्श हुआ क्योंकि इस महापंचायत में असंख्य अलग-अलग क्षेत्रों से शिरकत 

करेंगे महापंचायत में होने वाले इंतजाम और वोलियेन्टर्स के विषय में गहन चर्चा की गई इसी विषय पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर चौधरी धीरज 

लाटियान ने की व संचालन चौधरी शक्ति सिंह ने किया बैठक में मुख्य रूप से चांदवीर सिंह फौजी नीटू दुलहरा अनुज पहलवान विकास शर्मा देव रावत राजेंद्र बालियान शाहिद आलम रविंद्र पवार कृष्ण राणा सेंसर पाल सिंह सुभाष चौधरी हबीब कुशल वीर सिंह म हकार सिंह सिंह अमित चौधरी प्रवीण गोलियां जोगिंदर सिंह मांगेराम त्यागी शाहबाज कपिल सोंम एहसान त्यागी शादाब अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...