रविवार, 18 जुलाई 2021

गुड के नाम पर मिट्टी भेजकर चार लाख ठगे, गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी एक व्यापारी ने गुड के बदले कनस्तर में आधे से भी ज्यादा मिट्टी भरकर मुजफ्फरनगर के एक व्यापारी को गुड़ के दाम में बेच दिया। जिसका भुगतान भी 3 लाख 90 हज़ार व्यापारी से ले लिया। व्यापारी ने इस माल को गुजरात के अंकलेश्वर में एक व्यापारी को बेच दिया। जैसे ही अंकलेश्वर के व्यापारी ने कनस्तर को खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए क्योंकि उस कनस्तर में ऊपरी हिस्से में थोड़ा सा गुड (राब) भरा था, बाकी नीचे सब मिट्टी थी। जिसके बाद गुजरात के व्यापारी ने मुजफ्फरनगर के व्यापारी अमित जैन से संपर्क किया। गुड एंड खांडसारी मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने आरोपी नफीस को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में नवीन मंडी स्थित मूलचंद हीरालाल व पद्मावती ट्रेडर्स के नाम से फर्म चलाने वाले व्यापारी अमित जैन ने थाना छपार क्षेत्र के गांव खुड्डा निवासी गुड व्यापारी नफीस से पिछले दिनों गुड (राब) के 500 टीन (कनस्तर) खरीदे थे और नफीस ने उन कनस्तर के बदले 3 लाख 90 हज़ार भी ले लिए।

इस गुड़ को व्यापारी अमित जैन ने गुजरात के अंकलेश्वर में दूसरे व्यापारी को भेज दिया। आरोप है कि जब गुजरात के व्यापारी ने यह टीन खोले तो उसमें थोड़ी मात्रा में गुड और बाकी सब मिट्टी भरी मिली। 500 कनस्तर में से 275 कनस्तर में मिट्टी पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...