सोमवार, 26 जुलाई 2021

जबरन फीस वसूली के विरोध में धरना दिया



मुजफ्फरनगर । आज क्रांति सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पब्लिक स्कूलों व संघ द्वारा संचालित स्कूलों के प्रबंधन तंत्र द्वारा अभिभावकों से करोना कॉल की जबरन फीस वसूली जाने को लेकर सरस्वती शिशु मंदिर केशव पुरी में जोरदार प्रदर्शन  करते हुए धरना दिया। धरना प्रदर्शन में स्कूल प्रबंधकों के खिलाफ गरीब अभिभावकों का उत्पीड़न किए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक  को ज्ञापन दिया।  क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि कोरोना महामारी के कारण राज्य ने गत वर्ष मार्च 2020 से सरकारी गैर सरकारी एवं  तमाम संस्थाओं द्वारा संचालित स्कूल बंद थे स्कूल ही नहीं निजी संस्थानों में कार्य करने वाले निजी व्यवसाय करने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के भी काम धंधे चौपट हो गए हैं नौकरी पेशा लोगों की नौकरी तक छूट गई है ऐसे में लोगों को पेट भरने की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है वहीं स्कूलों में पढ़ रहे उनके बच्चे भी घर बैठ गए हैं लेकिन स्कूलों के प्रबंधकों द्वारा स्कूल की फीस वसूलने को लेकर अभिभावकों के उत्पीड़न में कोई कमी नहीं आई है। 

सीबीएससी द्वारा संचालित  बड़े स्कूल एवं संघ संचालित स्कूलों में तो बकायदा अभिभावकों को  फीस जमा  ने करने पर  टी.सी एवं रिजल्ट तक नहीं दिए जा रहे हैं एवं बच्चों के अभिभावकों से दुर्व्यवहार भी प्रबंध तंत्र द्वारा किया जा रहा है क्रांति सेना के हंगामे को देखते हुए स्कूल प्रबंधक संजय अग्रवाल भी क्रांति सैनिकों के बीच में पहुंचे। क्रांति सैनिकों ने स्कूल प्रबंधक संजय अग्रवाल व स्कूल के प्रधानाचार्य सहित जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने बीच धरने पर बिठाए रखा एवं अभिभावकों एवं बच्चों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित रहे सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर ,नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष  अनुज चौधरी, जिला सचिव आलोक अग्रवाल, संजय चौधरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा ,उज्जवल पंडित, नगर सचिव अमित कश्यप,  सुनील सैनी ,मीडिया प्रभारी ( कामगार सेना)जॉनी कश्यप,  जिला महासचिव विकास गोयल, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी , योगेंद्र बिहारी, आत्माराम सैनी, रितिक धीमान,अभिषेक, शैंकी शर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, आकाश सैनी,  हेम कुमार कश्यप ,राहुल कश्यप, सचिन कुमार, महिपाल सिंह, विशाल सिंगल, दीपक वर्मा, विपिन नरवाल, दीपांशु कश्यप, भंवर सिंह ,अनिल कुमार, राहुल तोमर, संजय पाल, मनोज शर्मा, मोहित त्यागी, शिवम शर्मा आदि मौजूद रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...