मंगलवार, 27 जुलाई 2021

गांव में पसरा मातम: कांस्टेबल बेटी का शव देख परिवार में मचा कोहराम, गमगीन माहौल में हुआ अंतिम संस्कार

 मुज़फ्फरनगर


। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सोरम निवासी साक्षी बालियान (23 वर्ष) 2018 बैच की महिला कांस्टेबल थी, जिसकी वर्तमान में तैनाती कानपुर देहात के थाना मंगलपुर में चल रही थी। शनिवार देर रात वह ड्यूटी कर लौटी थी, जिसका शव अगले दिन कमरे की खिड़की से लगे फांसी के फंदे पर लटका मिला था। कानपुर पुलिस ने साक्षी द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी परिजनों को दी थी। 

सूचना मिलने पर परिजन कानपुर रवाना हो गए थे। रविवार देर रात साक्षी का शव लेकर परिजन गांव लौटे। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृत कांस्टेबल साक्षी के पिता चौधरी अमरपाल, मां कविता देवी और भाई नितिन के साथ ही बहन नीशू का रो-रोकर बुरा हाल था। 

वहीं सोमवार को गांव के श्मशान घाट पर महिला कांस्टेबल के शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और गांव की बेटी को अश्रुपूर्ण विदाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...