मंगलवार, 20 जुलाई 2021

वहलना मंदिर समिति के निर्विरोध चुनाव में एक अडंगा



मुजफ्फरनगर । वहलना स्थित जैन मंदिर की नई कार्यकारिणी के चुनाव को लेकर आज नामांकन किए गए। 21 पदों के लिए 22 नामांकन आए। इनमें महामंत्री पद पर राजकुमार जैन के मुकाबले आए नामांकन के साथ प्रस्तावक ना होने के कारण इसे चुनौती दी गई। माना जा रहा है कि कल निर्विरोध समिति का चुनाव हो जाएगा। 

प्रसिद्ध वहलना जैन मंदिर में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर आज 21 पदों पर जैन समाज के लोगों ने नामांकन किया। नामांकन की प्रक्रिया 1:00 बजे तक चली वई 1:00 बजे के बाद नामांकन प्रविष्टियों को चुनाव अधिकारी एडवोकेट सुगंध जैन ने जांच की। एक को छोड़ सभी प्रविष्टियां सही पाई गई। नामांकन को लेकर वहलना  जैन मंदिर में भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। जरूरी हुआ तो 26 जुलाई को वहलना जैन मंदिर के अध्यक्ष पद महामंत्री पद  व अन्य पदों के लिए मतदान होगा। नामांकन में पूर्व अध्यक्ष वहलना जैन मंदिर राजेश कुमार जैन व महामंत्री पद पर राजकुमार जैन नावला  वाले और गांधी टेंट हाउस से पंकज जैन ने ने अपनी पुरानी कमेटी के पदाधिकारियों को साथ लेकर 21 पदों पर नामांकन किया।  प्रत्याक्षियों का कहना है कि हमें पूरी आशा है जो कमेटी पिछले साल  जैन मंदिर में रही थी वही दोबारा से जीत कर आयेगी और निष्ठा पूर्ण विश्वास व  ईमानदारी से अगले कार्यकाल तक काम करती रहेगी। नामांकन के दौरान उद्योगपति राजेश कुमार जैन, राजकुमार जैन, पंकज जैन गांधी टेंट व  विपल जैन व्यापारी रोहित जैन सहित भारी संख्या में जैन समाज के लोग वहलना मंदिर में उपस्थित रहे।

राजेश जैन ने अध्यक्ष तथा राज कुमार जैन ने महामंत्री पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। कार्यकारिणी के 21 पदों पर आज 22 नामांकन आए।

संरक्षक पद पर नरेंद्र जैन नावला वाले, संजय जैन जैन मिलन और वीरेंद्र जैन सलावा वाले ने नामांकन किया। उपाध्यक्ष पद पर पंकज जैन गांधी टैंट व संजय जैन प्रेम विहार के नामांकन आए। कोषाध्यक्ष पद पर अजय जैन सीए ने नामांकन किया।

कार्यकारिणी सदस्य पद पर अशोक जैन सर्राफ, अभय जैन कवाल, विजय जैन, निशांक जैन, मनोज जैन एलजी, मनोज जैन कोयला वाले, सुभाष जैन, मनीष जैन शाहपुर, गौरव जैन, आशीष जैन, अभय जैन ने नामांकन किए।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...