शनिवार, 10 जुलाई 2021

एलपीजी सिलिंडर को डिलीवरी के वक्त वजन तोल कर ही ले:बी के शुक्ला

 


मुजफ्फरनगर।जिला पूर्ति अधिकारी बी के शुक्ला का कहना हैं कि एलपीजी सिलिंडर डिलीवरी के वक्त ग्राहकों को सिलिंडर का वजन तौल कर ही हमेशा रिसीव करना चाहिए अगर डिलीवरी ब्याय गैस सिलेंडर तोल में आना कानी करता हैं तो तुरंत अपने गैस एजेंसी या हम से सम्पर्क कर सकता हैं।विदित हो कि एलपीजी सिलेंडरों से गैस चोरी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें उपभोक्ताओं द्वारा यह शिकायत की जाती है कि सिलिंडर की गैस जल्दी खत्म हो गई जबकि अमूमन ज्यादा दिन तक चल जाता था।

अगर आप भी इस तरह की परेशानी का सामना कर रहे हैं या इससे बचना चाहते हैं तो हमेशा सिलिंडर का वजन तौलकर ही उसे रिसीव करें। ग्राहकों को सिलिंडर डिलीवर करने से पहले गैस गोदाम में सिलेंडर का वजन किया जाता है।

इसके अलावा डिलीवरी ब्वॉय के पास भी तराजू या वजन करने वाली मशीन होती है। ऐसे में आप उसके सामने ही इसे तौल सकते हैं। नियमों के मुताबिक गैस कंपनियों की जिम्मेदारी है कि ग्राहक को डिलीवरी के वक्त सिलिंडर तौल कर दिया जाए।कई ग्राहक इसकी मांग करते हैं लेकिन कई ग्राहक बिना वजन किए सिलिंडर रिसीव कर लेते हैं और बाद में पछताते हैं। वहीं अगर आपको सिलेंडर तौलकर न दिया जाए तो आप अपनी गैस एजेंसी या जिला पूर्ति अधिकारी से सम्पर्क कर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर सीधे तेल कंपनियों को शिकायत पहुंचा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...