गुरुवार, 22 जुलाई 2021

श्रावण मास में मीट व शराब की दुकानें बंद करे जिला प्रशासन : मनीष चौधरी


 मुजफ्फरनगर। हिन्दू महासंघ ने श्रावण मास में मीट की दुकान बंद कर पशुओं की बलि पर हमेशा के क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत रोक लगाने और शराब की दुकान कवर करने के मांग की है और कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी की अध्यक्षता में श्रीराम भवन आफिस पर आयोजित बैठक में कहा कि पशु बलि पर हमेशा के लिए रोक लगाई जाए और मीट की दुकान श्रावण मास में बंद की जाए। इस दौरान शराब की दुकान भी कवर की जाए। पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाए और कार्यवाही न होने पर आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिवस बकरा ईद पर जगह जगह पशुओं के अवशेष फेंक दिए गए, जिससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है, जिसकी हिंदू महासंघ घोर निंदा करता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक अतुल गर्ग टीटू, मनीष चौधरी, केपी चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, , विक्की चावला, अशोक गुप्ता, गौरव सिंह आजाद, राजकुमार कालरा, नवीन कश्यप, राहुल पांडेय, ओमप्रकाश मिश्रा, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, कुणाल उर्फ लक्की चौधरी, एडवोकेट, पंडित अमित तिवारी, अनुरुप सिंघल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...