रविवार, 18 जुलाई 2021

कुश पुरी को भाजपा लघुउद्योग प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनाने पर पंजाबी समाज ने किया अभिनंदन

मुजफ्फरनगर । आज पंजाबी समाज मुजफ्फरनगर द्वारा अपने अध्यक्ष कुश पुरी को भारतीय जनता पार्टी के लघु उद्योग प्रकोष्ठ उत्तरप्रदेश के संयोजक बनाए जाने पर उनके आवास पर जाकर बधाई दी गई।



इस दौरान ,स० अमरजीत सिंह सिडाना,मनोज बाठला,प्रवीण खेड़ा, डॉ० प्रदीप सिंह चौहान,,इंदरजीत सुनेजा,श्याम मल्होत्रा,जुगल खत्री,राजेन्द्र  कुमार, यश कपूर,विजय वर्मा आदि की उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...