गुरुवार, 22 जुलाई 2021

बार्डर पर बंद सडकें खोले पुलिस : राकेश टिकैत


गाजीपुर. भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पुलिस से स्थानीय निवासियों की दिक्कत के मद्देनजर अधिकारियों से प्रदर्शन स्थलों के पास की सड़कों को फिर से खोलने का आग्रह करते हुए कहा कि गाजीपुर बॉर्डर से कोई भी किसान  बिना सूचना 'गुप्त रूप से' दिल्ली नहीं जाएगा. 

राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर यह टिप्पणी करते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर देशव्यापी आंदोलन की बात दोहराई . दरअसल, प्रदर्शनकारी किसान संघों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) को गुरुवार से संसद के पास जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने की अनुमति मिली है. आज दिन भर प्रदर्शन के बाद शाम को किसान सिंघू बार्डर लौट गये।  संसद के मानसून सत्र के बीच इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती के साथ दिल्ली के बीचों-बीच स्थित जंतर-मंतर पर नौ अगस्त तक प्रदर्शन के लिए अधिकतम 200 प्रदर्शनकारियों को ही अनुमति दी गई है. टिकैत ने कहा कि एसकेएम के अंतर्गत कुल 200 किसान रोजाना बस से जंतर मंतर जाएंगे, जैसा कि अनुमति दी गई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की परेशानी को कम करने के लिए अधिकारियों द्वारा बंद किए गए विरोध स्थलों के पास की सड़कों को फिर से खोला जाना चाहिए. कोई भी किसान गुप्त रूप से दिल्ली नहीं जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...