बुधवार, 7 जुलाई 2021

समाजवादी पार्टी ने सदर विधानसभा में किया वोटर कैम्प का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के गौशाला नदी रोड़ पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा के समर्थको द्वारा आयोजित सपा वोटर कैम्प का सपा नेता राकेश शर्मा पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

इस मौके पर राकेश शर्मा ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर चलाये जा रहे सपा वोटर कैम्प के द्वारा सपा का मिशन प्रत्येक छुटी हुई व नई वोट अंतिम रूप से बनवाने तक सपा हर बूथ क्षेत्र में मेहनत जारी रखेगी। पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी ने कहा कि सपा वोटर कैम्प का मकसद वोटरों में जागरूकता लाना व गली गली गांव तक पहुंचकर सभी की नई वोट व सही वोट कराना है। सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने गलत प्रकार से किसी की वोट न कटे व पहली बार मतदाता बनने वाले की शत प्रतिशत वोट बनवाने पर जोर दिया। इस दौरान पूर्व प्रमुख जिल्ल्ले हैदर, युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी, डॉ नूर हसन सलमानी, रेशु शर्मा, डॉ अविनाश शर्मा, अमलेश शर्मा, के.डी. शर्मा, प्रियांक शर्मा, अखिल शर्मा, अनुज चौधरी, दिलनवाज़ सलमानी, बंटी शर्मा, डॉ निखिल शर्मा, संजू कुमार, मुकेश कुमार, वसीम, संदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...