मंगलवार, 6 जुलाई 2021

जिले में बुधवार को 87 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कल 7 जुलाई को 87 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा जिनमें से 15 स्थानों पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से टीकाकरण होगा, 4 सत्र वर्कप्लेस पर तथा पूरे जनपद में 68 स्थानों पर नागरिक टीकाकरण स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करवा सकते हैं। मुज़फ्फरनगर में आज कुल 2 पॉजिटिव केस मिले हैं, 5 ठीक होकर डिस्चार्ज किये गए हैं। अब जनपद में कुल 43 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बताया कि  मुजफ्फरनगर जनपद के नगरीय क्षेत्र मे क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत नई मंडी, पटेल नगर, लक्ष्मण विहार, जाट कॉलोनी, भरतिया कॉलोनी, अवध विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी सिविल लाइन, आर्य पुरी, नुमाइश कैंप, शिक्षक कॉलोनी, केशव पुरी आवास विकास के पास का क्षेत्र लिया गया है जिनमें 1 जुलाई से टीकाकरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि कल से इन क्षेत्रों के लोगों के लिए टीकाकरण के लिए नए स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा जिससे लोग सुविधानुसार अपने घर के पास वाले क्षेत्र में अपना टीकाकरण करा सकते हैं जिनमें एफ सी एस डी पब्लिक स्कूल जाट कॉलोनी, दयानंद धर्मशाला मंडी समिति रोड, सन फ्लावर पब्लिक स्कूल भरतियां कॉलोनी,एस एफ डीएवी पब्लिक स्कूल शाकुंतलम आवास विकास, तथा होली एंजेल्स कॉन्वेंट स्कूल मालवीय चौक में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लाकर अपना सीधा रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नगरीय क्लस्टरों इन्हीं स्थानों पर रहने वाले लोग अपना टीकाकरण कराने आए इन टीकाकरण केंद्रों में प्रथम एवं द्वितीय दोनों डोज नागरिक लगवा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे नागरिक जो इन क्षेत्रों में निवास नहीं करते हैं अपना कोरोना का टीकाकरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्लॉट बुक करा कर करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में मोरना, चरथावल और शाहपुर ब्लॉक में भी क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है जिन गांवो में क्लस्टर अभियान चलाया जा रहा है वहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग कोरोना टीकाकरण की प्रथम व द्वितीय डोज लगवा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि नागरिक टीकाकरण से संबंधित किसी भी जानकारी , समस्या या शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0131- 2440966 पर संपर्क कर सकते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...