बुधवार, 21 जुलाई 2021

जिले में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, गुरुवार को 33 स्थानों पर टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज दो कोरोना पॉजीटिव मामले मिले हैं। 

जनपद में दिनांक 23 जुलाई 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 33 स्थानों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि आज जनपद में आज  10565 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण केंद्रों पर 7699 लोगों को टीकाकरण किया गया जिनमें से 6438 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 1261 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

जनपद में आज ऑनलाइन स्लॉट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 2866 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया।




कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...