गुरुवार, 22 जुलाई 2021

केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा द्वितीय कोविड-19 टीकाकरण कैंप का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 22 7 2021 दिन ब्रहस्पतिवार में पूर्वी पाठशाला झांसी की रानी निकट जिला परिषद बाजार में द्वितीय टीकाकरण का आयोजन किया गया।टीकाकरण कैम्प का शुभारम्भ स्वतंत्र प्रभार मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल ने किया।द्वितीय टीकाकरण कैम्प में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा की केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा 2 महीनों के अंदर यह दूसरा कैंप लगाया जा रहा है इसके लिए एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान बधाई के पात्र हैं ।

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केमिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा केमिस्ट एसोसिएशन मुजफ्फरनगर जनपद में निरंतर स्वास्थ्य से संबंधित कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती रहती है इसके लिए केमिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही केमिस्ट एसोसिएशन तीसरे टीकाकरण कैंप के आयोजन के लिए कह रहे हैं, शीघ्र ही तीसरे कैंप की व्यवस्था भी मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा कराई जाएगी। केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित आज के द्वितीय टीकाकरण केम्प में 300 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


*वई मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने पूरी पाठशाला को गोद लेने की बात कही है मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि आज मैं पूर्वी पाठशाला में वेक्सिनेशन कार्यक्रम में आया था मगर यहां की स्कूल के कमरों की जर्जर अवस्था देखकर दिल में बड़ी ठेस पहुंची है और हम लोग जल्द ही पूर्वी पाठशाला की कायापलट कर देंगे जहां बच्चे खुश होकर पढ़ाई लिखाई कर अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो वहीं उन्होंने केमिस्ट के अध्यक्ष सुभाष चौहान को भी स्कूल के रखरखाव के दिशा निर्देश दिए।

आज के टीकाकरण कैंप में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की तरफ से प्रमोद मित्तल, सुभाष चौहान, पुष्पेंद्र मलिक, डॉ रुकमकेश, गुप्ता क्षेत्रीय सभासद नरेश गुप्ता, सतीश तायल, संजीव वर्मा ,अरुण प्रताप सिंह ,कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन,सचिन त्यागी, विकास दीप तोमर, कुलदीप ठाकुर ,पंकज तनेजा, मनोज गर्ग आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...