गुरुवार, 24 जून 2021

भाजपा के नई मंडी मंडल ने किया गाँधी वाटिका में वृक्षारोपण,







मुजफ्फरनगर । गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रभारी  सुनील देवधर  का जनपद मुजफ्फरनगर आगमण पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी ने जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला की जिला वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं जिला मंत्री सचिन सिंघल से जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के बारे में समीक्षा की।

इसके पश्चात मुख्य अतिथि  सुनील देवधर व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में नई मण्डी मण्डल के अध्यक्ष राजेश पाराशर, वार्ड सभासद प्रेमी छाबडा, बूथ अध्यक्ष पवन छाबडा उपस्थिति में बूथ संख्या 264 गाँधी वाटिका में वृक्षारोपण किया।

माननीय सुनील देवधर जी ने वृक्षारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि स्वच्छ पर्यावरण ही पृथ्वी के असंख्य जीवो और मानव जाति को जीवन जीने योग्य वातावरण प्रदान करता है अतः हमे इसकी सुरक्षा एवं विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए और उन्होंने सभी से आवहान किया कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु एक पौधा अवश्य लगाये उन्होने बताया कि पार्टी द्वारा डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर दिनांक 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षरोपण कार्यक्रम चलाया गया है और बूथ स्तर पर जो वृक्ष लगाये जायेगे उनके पालक भी हो जिला संगठन इस व्यवस्था को सुनिश्चित करें अंत में उन्होंने कोविड काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा ही संगठन के माध्यम से किये गये कार्यो की सराहना की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आवहान किया जनपद के प्रत्येक बूथ पर 10-10 वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, अमित चौधरी, शरद शर्मा, राजीव सिंह गुर्जर, शुभम भारद्वाज युवा मोर्चा नई मंडी मंडल जिला मंत्री वैभव त्यागी, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, राहुल वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला कार्यकारिणी सदस्य विशाल गर्ग, जिला मंत्री युवा मोर्चा रजत त्यागी, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, सागर वाल्मिकी, रविकांत शर्मा, मनोज पांचाल, उत्कर्ष त्यागी, जयकुमार वर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...