गुरुवार, 24 जून 2021

भारत विकास परिषद विराट के शिविर में 350 लोगों को टीका लगा


मुजफ्फरनगर । भारत विकास परिषद विराट शाखा ने 350 लोगों को निशुल्क कोविड टीका लगवाया। 

आज गिरधारी लाल जैन मेमोरियल सीनियर विंग प्रेमपुरी में  निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप जिला अस्पताल के साथ लगाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि  विजय शुक्ला जिला अध्य्क्ष भाजपा रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष  ने कहा कि भारत विकाश विराट शाखा हमेशा समाज के पुनीत कार्यो में सबसे आगे रहती है और अपने ये भी कहा कि हमें वेक्सीन से नही डरना चाहिये, हमे कोई भी वेकशीन की दो डोज अपनी बारी पर हर वर्ग के लोगो को निसंकोच लगवानी चाहिये जिससे हम, हमारी व हमारे परिवार की सुरक्षा निश्चित हो सके।

इस अवसर पर योगेश मित्तल पूर्व सभासद नगरपालिका का टीकाकरण में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के सयोंजक राधेश्याम गर्ग सी0ए0, सजंय संगल सी0ए0, विपिन कुछल सी0ए0 व श्री पवन कुमार गोयल ने सभी का आभार जताया । पवन कुमार गोयल ने बताया कि 350 वयक्तियो को डोज लगाई गई ।

इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष मनोज गर्ग, सचिव लोकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष आकाश बंसल ने पूरे दिन की व्यवश्ता संभाली । महिला सयोजिका श्रीमती रानी गोयल भी उपस्थित रही व अस्पताल से आये स्टाफ के साथ कार्यो में हाथ बटाया ।इ स कैम्प को सफल बनाने में  गिरधारी लाल जैन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती अलका जैन व प्रबंधक श्री गंधर्व जी तथा पूरे विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।

विराट शाखा के इस नेक कार्य को सुचारू रूप से चलाए रखने के लिए  रामकुमार तायल,  जय प्रकाश गर्ग,  नवीन सिंघल जी,  पवन कुमार गोयल, श्रीमति उजाला बंसल आदि विराट शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। अस्पताल से ड़ा गीतांजलि वर्मा व ड़ा संजीव की देखरेख में कैम्प का संचालन हुआ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...