सोमवार, 21 जून 2021

खतौली में गंग नहर में समाई कार, कई लोगों के फंसे होने की आशंका

 


खतौली। चौधरी चरण सिंह गंग नहर पटरी मार्ग पर तेजी के साथ दौड़ रही कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में समा गई। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस क्रेन की सहायता से पानी में डूबी कार को निकलवाने के प्रयासों में जुट गई है। कार में तीन चार लोगों के शव होने की आशंका जताई जा रही है। सोमवार को नगर के बाहर से होकर गुजर रही गंग नहर की पटरी पर जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो रतनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम सठेडी पुल के समीप उनकी निगाह पानी में पड़ी कार पर जाकर ठहर गई। पीले रंग की हुंडई कार की केवल छत ही पानी से बाहर दिखाई दे रही थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद रतनपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच गंग नहर पटरी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को गंग नहर से बाहर निकलवाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कार के भीतर तीन चार लोगों के शव फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। पानी में डूबी कार दिल्ली नंबर की बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...