सोमवार, 21 जून 2021

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नीम वृक्षारोपण के फैन हुए मास्टर विजय सिंह

 मुजफ्फरनगर। 25 साल से भ्रष्टाचार व भू माफियाओं के विरुद्ध धरने पर बैठे मास्टर विजय सिंह ने बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्धीकी की नीम वृक्षारोपण योजना की प्रशंसा की है नीम का पेड़ एक औषधीय पौधा है जो विभिन्न बीमारियों में के इलाज में काम आता है। नीम बहुत बड़ा एंटीवायरस भी है। आज महामारी के काल में नीम का बहुत प्रयोग किया जा रहा है नीम का वृक्षारोपण समय की जरूरत है। पहले गांव देहात में हर घर व घेर में नीम का पेड़ अवश्य होता था जिससे लोग दातुन करते थे। बुखार होने पर नीम को पका कर पीते है। खून साफ करने में नीम का बहुत योगदान होता है, जहां आज पेड़ों की खूब कटाई हो रही है। नवाजुद्दीन सिद्धीकी ने  वृक्षारोपण कर शानदार पहल की है इस योजना से पर्यावरण स्वच्छ हो गाव  जनपद वासी लाभान्वित होंगे।

 मास्टर विजय सिंह ने पेड़ों को पानी व देखभाल हेतु वॉलिंटियर की जिम्मेदारी देने तथा मॉनिटरिंग करना का सुझाव है नीम के साथ कुछ अन्य औषधीय पौधे व फलदार वृक्ष भी शामिल करना अच्छा रहेगा । पिछले 10 -12 साल से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत जोर शोर से होती है खूब पेड़ लगते हैं परंतु 1 हफ्ते के बाद पेड पानी के अभाव में सूख जाते हैं जिससे धन का भी अपव्यय होता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...