गुरुवार, 17 जून 2021

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कोरोनाकाल में मरने वालों के परिजनों से कई भेंट



मुज़फ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोरोनाकाल में मृतको के परिजनों से मिलकर शोकसंवेदना प्रकट की।  मंत्री कपिल देव ने जनपद मुज़फ्फरनगर में कोरोना से हुई मौतो परस्वजनों से मिलकर और उनके घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी, उन्होंने कहा कि दुखकी घड़ी में भाजपा परिवार पूरी तरह उनके साथ है। कोरोना महामारी की इस दूसरी लहरमें अपनों को खोने के गम में लोग डूबे हुए हैं। इस महामारी ने परिवारों कोजिंदगीभर का दुख देने का काम किया है। ऐसे में साथ खड़े होने का एक दिलासा इनटूटते परिवारों की हिम्मत बढ़ाने वाला साबित हो सकता है। इसी सोच के साथ भाजपा नेअपनों के बीच जाकर शोक संवेदना के साथ उन परिवारों का हौसला बढ़ाने का काम कियाहै।गुरूवार को मंत्री कपिल देव सबसे पहले जाट कालोनी स्थित वरिष्ठभाजपा नेत्री महेशो चौधरी के आवास पर पहुंचे जहाँ उनके देवर के दामाद के दुखद निधनपर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा कोरोना काल में हुए समाजवादी पार्टी के वरीष्ठनेता जयवीर सिंह के दुःखद निधन पर उनके आवास पर पहुँचकर उनके परिजनों से मिले औरउनका दुःख बाटा। उसके बाद मंत्री कपिल देव नुमाइश कैम्प पहुचे जहा उन्होंनेनुमाइश कैम्प में हए भाजपा बूथ अध्यक्ष अशोक पाहुजा के निधन पर उनके परिजनों केसाथ दुःख सांझा किया, नई मंडी मण्डल मीडिया प्रभारी कमलकांत शर्मा जी के साले केदुःखद निधन पर उनकी रस्म तेहरवी में जाकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करउनको श्रद्धांजलि दी।इसके बाद मंत्री कपिल देव का काफिला यहां से जनकपुरी के लिएरवाना हुआ। यहाँ उन्होंने  कुवंर पाल कीचाची व भतीजे की पत्नी के निधन पर शोक सवेंदना व्यक्त की तथा जनकपुरी में अलग अलगपरिवारों में हुई 9 मौतों के परिजनों के घर जाकर उनके निधन पर दुःख जताया जिनमेअरविन्द पुत्र दिलगार, संयोगिता पत्नी सहेंद्र पाल, अजब सिंह, राजपाल, सुशील पुत्रभोपाल, सुनीता पत्नी धर्म सिंह, देवेन्द्र पुत्र सूबे सिंह, गौरव पाल पुत्र कल्लू,व सीमा गोयल हैं।इसके अतिरिक्त कपिल देव ने भाजपा नेत्री सुनीता शर्मा के घरपहुच कर भुत समय से अस्वस्थ चल रहे उनके पति का हाल जाना तथा वरिष्ठ पत्रकार विकासबालियान के पिता वरिष्ठ एडवोकेट सुखपाल सिंह व उनकी माताजी का उनके आवास परपहुँचकर कुशलक्षेम जाना दोनों काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे हैं।  इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रोहतास पाल , युवा मोर्चा जिलाअध्यक्ष कुशवेंद्र तोमर जी, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, भाजपा नामित सभासद कपिल पाहुजा, केशव मंडलमंत्री नमीश चन्देल, अशोक पुंडीर आदि रहें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...