शुक्रवार, 18 जून 2021

अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग की सम्पत्ति की गई कुर्क

 



मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग निवासी हण्डिया मौहल्ला की लाखांे की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई आज पुलिस ने अंजाम दी। इसमें उसके द्वारा अपने व परिजनों के नाम से खरीदी गई संपत्ति शामिल है।

थाना सिविल लाईन और थाना कोतवाली नगर  पर दर्ज मामलों उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत हुआ। गैंगस्टर एक्ट में नाजमद उक्त अभियुक्त के द्वारा एक संगठित गिरोह के सदस्य के रूप में अनुचित रूप से आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने व समाज में भय व आंतक पैदा करने के उद्देश्य से नशीले पदार्थो की तस्करी व हत्या का प्रयास, हत्या, बलवा जैसे अपराध कारित करके समाज विरोधी क्रियाकलाप करते हुए अर्जित अवैध धन से अपने भाई असलम बैग, माता श्रीमती शमशीदा बैग, व अपनी पत्नी श्रीमती सोनी बेग व बहन कु मिस्वा  बैग निवासी हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर के नाम क्रय की गयी अचल सम्पत्ति को कुर्क किये जाने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर की संस्तुति  साथ संलग्न थानाध्यक्ष थाना सिविल लाईन की विस्तृत आख्या इस न्यायालय को प्रेषित की गई है। थानाध्यक्ष सिविल लाईन की आख्या के अवलोकन से स्पष्ट है कि गैंग का गैंगलीडर अभियुक्त शादाब उर्फ भीम पुत्र अखलाक बेग निवासी हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल जिला मुजफ्फरनगर शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरूद्व थाना सिविल लाईन व कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर पर हत्या, बलवा, हत्या का प्रयास व एनडीपीएस एक्ट आदि के मामले दर्ज।

कुर्क की गई संपत्ति में अचल सम्पत्ति का विवरण- एक दुकान नम्बर 12 नगर पालिका नम्बरी 42ए मौहल्ला सरवट गेट उत्तरी मलिक मार्किट में क्षेत्रफल 9.59 वर्गमीटर कीमत बैनामे के अनुसार 2,50,000  रूपये अपनी पत्नी श्रीमती सोनी बेग के नाम (दिनांक 05.09.2019 के बैनामें के अनुसार) वर्तमान कीमत करीब 10,00,000 रूपये।  अभियुक्त शादाब उर्फ भीम उपरोक्त मौ0 हण्डिया थाना सिविल लाईन जनपद मु0नगर स्थित अपने पिता के मकान में रहता था। वर्तमान में अपनी पत्नी सोनी बेग के नाम से खरीदी गयी उपरोक्त दुकान की छत व अन्य दुकानों की छत पर अपना प्रभाव जमाते हुए एक मकान जिसकी वर्तमान कीमत करीब 40,00,000 रूपये है बना लिया, जिसमें अभियुक्त शादाब उर्फ भीम की पत्नी व बच्चे वर्तमान में निवास कर रहे है।  कु मिस्वा बेग पुत्री अखलाक बेग निवासी मं0न0-181 हण्डिया मौहल्ला थाना सिविल लाईन जनपद मुजफ्फरनगर ( अभियुक्त शादाब उर्फ भीम की बहन)

अचल सम्पत्ति में एक दुकान नगर पालिका नम्बर जुज 42ध्ए प्राईवेट दुकान क्षेत्रफल 7.74 वर्गमीटर स्थित मौ0 सरवट गेट उत्तरी मलिक मार्किट में कीमत बैनामें के अनुसार 4,57,000 रूपये दिनांक 27.07.2018 को क्रय की गयी है जिसकी वर्तमान कीमत करीब 15,00,000 रूपये है शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...