शनिवार, 26 जून 2021

बागपत में ही रालोद जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी भाजपा में शामिल


 बागपत। अपने ही गढ़ में नामांकन से पहले रालोद का बड़ा झटका लगा, जब रालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी ममता किशोर व उसके पति जय किशोर ने भाजपा का दामन थाम लिया। सांसद सत्यपाल सिंह के आवास पर वह बीजेपी में शामिल हुई । आज रालोद की ओर से उन्हें नामांकन करना था। रालोद को इसकी आहट नहीं हुई । रालोद नेता उनके नामांकन की तैयारी कर रहे थे कि यह खबर  आ गई । अब रालोद के पास  जिला पंचायत अध्यक्ष पद का प्रत्याशी नहीं रहने पर नये नाम की तलाश शुरू हो गई ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...