रविवार, 27 जून 2021

भाजपा को एक और जिला पंचायत सदस्य ने सौंपा समर्थन पत्र


मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के लिए विपक्ष की व्यूह रचना को बेधने में जुटी भारतीय जनता पार्टी को एक और कामयाबी मिली है। रविवार को वार्ड 38 के जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने मंत्री संजीव बालियान के समक्ष भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। 

जिला पंचायत चुनाव में विपक्ष के जीत के दावों के बीच जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य वार्ड 48 से भीष्म गुर्जर ने एक सभा कर केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी डॉक्टर वीरपाल निर्वाल को समर्थन का ऐलान किया है। उन्होंने खतौली विधायक विक्रम सैनी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठी की उपस्थिति में भाजपा दिग्गजों को अपना प्रमाण पत्र सौंपते हुए अपना समर्थन दिया। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य भीष्म गुर्जर ने बताया कि वह मंत्री संजीव बालियान के साथ कंधे से कंधा लगाकर तन मन धन से खड़े हैं और उनकी आस्था भारतीय जनता पार्टी में है। मैं अपना समर्थन पंचायत चुनाव में डॉ वीरपाल निर्वाल को दे रहा हूं। जनप्रतिनिधियों ने भीष्म गुर्जर का समर्थन देने पर आभार जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कर्ज में दबा किसान आज आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है- चौधरी राकेश टिकैत।

मुजफ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन के द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन में आयोजित मासिक पंचायत में आज क्षेत्रीय किसानों ने...