सोमवार, 21 जून 2021

सडक हादसे में शादी से एक माह पहले मदीना कालोनी के युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर। मदीना कॉलोनी निवासी 32 वर्षीय आकिल उर्फ गुड्डू पुत्र ताहिर सोमवार सुबह करीब सात बजे अपने घर से हिमाचल प्रदेश में नौकरी पर जाने के लिए बाइक से निकला था। आकिल जैसे ही गागलहेड़ी क्षेत्र में कैलाशपुर पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा और किसी वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश करने लगा तो, सामने से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। 

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आकिल की बाइक की रोडवेज बस से सामने की टक्कर हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक, आकिल के परिजन थाने पहुंचे और बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही आकिल की सगाई हुई थी और अगले महीने उसकी शादी होने वाली थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...