शनिवार, 26 जून 2021

डीएवी कालेज में वैक्सीनेशन शिविर का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शुभारंभ


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी कॉलेज में वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन किया।

कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूक करने  को वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी सौंपी हुई है। उसी कड़ी में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने डीएवी डिग्री कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीएवी डिग्री कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र बंसल व प्रिंसिपल डॉ शशि शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए वैक्सीनेशन कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। यह वैक्सीनेशन कैंप कॉलेज में उपस्थित शिक्षक व शिक्षिकाओं के लिए और स्टाफ के लिए स्पेशल कैंप लगाया गया। जिसमें 300 के करीब लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में जनता को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में लगाई जा रही है। जिसके लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के अंदर 100 के करीब वैक्सीनेस्न कैंप लगाए गए हैं जहां जनता को कोरोना से जंग लड़ने के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है।  जनता को भी चाहिए कि वह केंपो पर जाकर वैक्सीन लगवाए। डीएवी कॉलेज के सचिव डॉ महेंद्र कुमार बंसल ने बताया कि आज इस कैंप का उद्घाटन मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया है और यह हमारे लिए बड़ी शान की बात है इसके लिए हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार वह मंत्री कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट करते हैं और जल्द ही कॉलेज के अंदर स्टूडेंट्स को भी वैक्सीन लगाई जाएगी। जिससे कोरोना महामारी से जीवन सुरक्षित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...