सोमवार, 21 जून 2021

सपा नेता सचिन अग्रवाल ने शुरू किया मतदाता जागरूकता अभियान कैम्प



मुजफ्फरनगर l सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी विधानसभाओं में नई वोट बनवाने,वोट सही कराने के अभियान के अंतर्गत आज सदर विधानसभा में वोटरों की सहायता व जागरूकता हेतु सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल द्वारा सपा वोटर कैम्प का आयोजन शिव चौक मुजफ्फरनगर पर किया गया। 

सपा के वोटर कैम्प का उदघाटन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने इस अवसर पर कहा कि पूरे जनपद की 6 विधानसभा सीटो पर सपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर नई वोट बनाने व पुरानी वोटो में किसी भी कमी को सही कराने के लिए एकजुट होकर अभियान चला रहे हैं सपा का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालो की शत प्रतिशत वोट बनवाने व उनको सपा की नीतियों से अवगत कराकर प्रदेश में विकास रोजगार शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाने में अग्रणी रही सपा सरकार को फिर एक बार यूपी की कमान सौंपना है।

वोटर जागरूकता सपा कैम्प के आयोजक व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने कहा कि वह सदर विधानसभा के प्रत्येक बूथ तक वोटरों में जागरूकता लाकर उनकी वोट बनवाने व सही कराने के अभियान को लगातार चला रहे हैं ओर सपा के वोटर कैम्प के जरिये प्रत्येक वोटर को जागरूक किया जा रहा है कैम्प का अच्छा सन्देश मतदाताओं में पहुंच रहा है।

सपा के वोटर जागरूकता अभियान कैम्प में मुख्यरूप से सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,वसी अंसारी एडवोकेट वरिष्ठ सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,अमरनाथ पाल,शलभ गुप्ता एडवोकेट,शिवम त्यागी एडवोकेट, मधुसूदन अग्रवाल,गौरव मुंडे,ब्रजेश कुमार,दीपक गम्भीर,डॉ नूर हसन सलमानी,सावन कुमार एडवोकेट,मुकेश वशिष्ठ,राजबल राणा एडवोकेट,अन्नू कुरैशी सभासद,प्रवीण उपाध्याय,मुकुल त्यागी,अर्जुन कश्यप,कमल खरबंदा,संजीव शास्त्री,उमर खान,फराज अंसारी,सोनू बाल्मीकि,नितिन अग्रवाल,अनुज गर्ग,मौ शाहरुख,महमूद परवेज आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...