शनिवार, 26 जून 2021

गैंगस्टरों के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर सहारनपुर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई

 


सहारनपुर। एसएसपी डॉ एस चन्नप्पा के निर्देशन व एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में भूमाफिया एवं गैंगस्टरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। आज इसी क्रम में एक अभियान तहत गैंगस्टर द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई संपत्ति को राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने की कार्रवाई गईं। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सीओ प्रथम चंद्रप्रकाश शर्मा व थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक अवनीश गौतम ने भारी पुलिस बल एवं राजस्व टीम के साथ शातिर ड्रग तस्कर व सट्टेबाज मोहम्मद अहमद पुत्र मोहम्मद फाजिल निवासी सलमान कॉलोनी, थाना मंडी के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1)के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसके द्वारा अपराधिक गतिविधियों से अर्जित किए पैसों से अपने,अपने माँ व भाई के नाम थाना मंडी क्षेत्र में विभिन्न मुहल्लों में खरीदे गए कुल चार रिहायशी मकान जिनकी वर्तमान कीमत लगभग 1.5 , को खाली कराते हुए कुर्क करने की कार्यवाई की गई।ज्ञात हो कि शातिर अपराधी मोहम्मद अहमद कुख्यात सट्टेबाज व नशे का कारोबारी है, जो सट्टे की खाईबाड़ी व एनडीपीएस एक्ट के अपराधों में कई बार गिरफ्तार होकर जेल चुका है । इसके ऊपर लगभग एक दर्जन अभियोग दर्ज हैं। संपत्ति जब्तीकरण की लगातार चल रही इन कार्यवाइयों से अपराधियों के हौसले पस्त हैं व अपराधों पर प्रभावी अंकुश स्थापित हुआ है। एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया गैंगेस्टरों की संपत्ति को जब्त करने की कार्यवाई लगातार जारी रहेगी।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...