मंगलवार, 22 जून 2021

जिला पंचायत सदस्य पर मुकदमे से भड़के सपा और रालोद

मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा नेताओं के इशारे पर विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमे उत्पीड़न की कार्यवाही के जरिये उनको आतंकित करने की कार्यवाही के विरुद्ध सपा रालोद व आजाद समाज पार्टी सहित अन्य विपक्षी दलों ने आक्रोश जताया है।

वार्ड 41 की निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर मखियाली निवासी सपा पदाधिकारी नियाज हैदर पर थाना नई मंडी पुलिस द्वारा संगीन धाराओं में  फर्जी मुकदमे दर्ज करने के विरुद्ध सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य वरिष्ठ सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओ के साथ एसएसपी व जिलाधिकारी से मिलकर आक्रोश जताते हुए ज्ञापन सौंपकर फर्जी मुकदमे को समाप्त करते हुए दमन व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी आजाद समाज पार्टी महानगर अध्यक्ष अली जैदी पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा नेता गौरव जैन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी आदि ने एसपी सिटी व अपर जिलाधिकारी वित्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष  चुनाव में बहुमत नही जुटा पा रही है अपनी हार देखकर भाजपा नेता पुलिस प्रशासन के जरिये विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों पर फर्जी मुकदमो व उत्पीड़न गुंडागर्दी से उनके वोट लेने का दबाव बना रही है। इसी साजिश के चलते वार्ड 41 जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जरीन व उनके देवर युवा सपा नेता नियाज हैदर पर फर्जी मुकदमा दर्ज किया है विपक्षी नेताओं ने तत्काल फर्जी मुकदमे व उत्पीड़न की कार्यवाही को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि उत्पीड़न व फर्जी मुकदमो को बर्दाश्त नही किया जाएगा। इस मुद्दे पर तमाम विपक्षी दल लामबंद होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

इस दौरान मुख्यरूप से सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,अमरनाथ सिंह पाल,सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष फ़िरोज अंसारी,जिला पंचायत सदस्य सईदुजम्मा,डॉ नूर हसन सलमानी, युवा सपा नेता संदीप धनगर,शिवम त्यागी,नियाज हैदर, सावन कुमार एडवोकेट,हसीब राणा,नासिर राणा,डॉ इसरार अल्वी,शमी खान,लोकेश कश्यप,मीर हसन,नवेद रंगरेज,हाजी गुफरान तेवड़ा,उमर खान,अर्जुन कश्यप,सलमान त्यागी,संजीव शास्त्री,शगुन पाल आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...