बुधवार, 9 जून 2021

सर्व समाज के रास्ते पर चलेगी अब बसपा


 मुज़फ्फरनगर। बहुजन समाज पार्टी की एक मीटिंग बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन  करते हुए आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह ने मीटिंग में बोलते हुए सबसे पहले कोविड-19 महामारी में जिन लोगों का स्वर्गवास हो  गया उनको श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट का उनके लिए मौन रखा गया। उसके बाद सांसद जी ने सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी को मजबूत बनाने 2022 के लिए संगठन को मजबूत करने की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को 2022 के लिए नई रणनीति के तहत कार्य करने के निर्देश दिए तथा सभी कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वह बहुजन समाज पार्टी में सामाजिक भाईचारा बनाकर प्रत्येक समाज में जाकर और हर समाज के व्यक्ति को पार्टी से जोड़ना और उसे पार्टी की रीति नीति से अवगत कराना और उसको पार्टी  से मजबूती के साथ जोड़ना शुरू करे। उन्होंने सभी सेक्टर प्रभारी और विधानसभा अध्यक्षों को  निर्देशित किया कि अपने संगठन की समीक्षा करें और पार्टी में नई जनचेतनाओं के साथ मेहनत करें। मीटिंग में बोलते हुए जियाउर रहमान ने का कि आज बहुजन समाज पार्टी को सर्व समाज की जरूरत है हमें सर्व समाज में भाईचारा बनाकर पार्टी को मजबूत करना है और जो निर्देश हमारे मुख्य अतिथि जी ने दिए हैं उन पर अमल करना है, ताकि पार्टी मजबूत बने और आने वाले चुनाव 2022 में मजबूती के साथ बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने में हम कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे। मीटिंग में मुख्य सेक्टर प्रभारी रामनिवास पाल, विकास कुमार, बृजेश कुमार, प्रेमचंद गौतम, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, नगर अध्यक्ष माजिद सिद्दीकी, सेक्टर प्रभारी ऋषि पाल गौतम, सेक्टर प्रभारी राकेश सिखेड़ा, सेक्टर प्रभारी अरविंद कुमार ने अपने विचार रखे। विधानसभा अध्यक्ष  मास्टर निर्मल दास, कुलदीप प्रधान, मनोज कुमार,  मनीष कुमार, सतपाल, दुर्गेश कुमार, आजाद, पिंटू गुर्जर, श्याम लाल प्रजापति,  प्रमोद, अमरीश त्यागी, नसीम त्यागी आदि मौजूद रहे। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने की और संचालन सेक्टर प्रभारी जियाउर रहमान ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...