रविवार, 27 जून 2021

दूसरे राज्यों के सहयोगकर्ताओं के लिए भी सेवा का केन्द्र बन चुका है प्रभु जी की रसोई: महापौर





सहारनपुर। लोक कल्याण समिति द्वारा पिछले लगभग चार वर्षों से अनवरत चल रही प्रभु जी रसोई के प्रांगण मे रोटरी क्लब पानीपत द्वारा गरीब व जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन वितरित किया गया।

 मुख्य अतिथि महापौर संजीव वालिया ने कहा कि जिस प्रकार पिछले लगभग चार वर्षों से और विशेषकर कोविड-19 के दौर में प्रभु जी की रसोई के सभी सदस्य टीम व सेवाभाव से बिना किसी अवकाश के जिला प्रशासन, नगर निगम व स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्तरूप से गरीब, असहाय, बच्चों, महिलाओ, विकलांगों व जरूरतमंद यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। रोटरी क्लब क्लासिक द्वारा प्रभु जी की रसोई को एक कम्प्यूटर, अलमीरा के साथ-साथ आर्थिक सहयोग भी किया गया। लोक कल्याण समिति द्वारा महापौर संजीव वालिया, रोटरी क्लब पानीपत के अध्यक्ष स.जसबीर सिंह कपूर, सी0ए संजय ढींगरा, प्रमुख कपडा व्यापारी भागीरथ सेठी, राजेश दुआ को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर  पर मुरली खन्ना, सतीश ठकराल, अनिल खुराना, पवन अरोडा, रमेश अरोड़ा, संजीव सचदेवा, संजय भसीन, अशोक मलिक, विक्रम चावला, अरविंदर पाल सिंह, जोधवीर सिंह बत्रा,रजत मक्कड, अनमोल दुआ, कंचन दुआ आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...