शुक्रवार, 4 जून 2021

बदला मौसम: तेज हवा और गरज के साथ बारिश


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम के मिजाज में बदलाव के बाद कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. बारिश होने से दिल्लीवालों को गर्मी से काफी राहत मिली है. तेज आंधी के चलते कई इलाकों में पेड़ भी गिरे हैं. मुजफ्फरनगर में भी तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारों के आसार हैं। 

मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों (आईजीआई एयरपोर्ट, सफदरजंग मकबरा, लोधी-रोड) समेत बहादुरगढ़, खरखोदा, गोहाना, गन्नौर, तोशाम, भिवानी, सोनीपत, झज्जर, चरखी-दादरी, के कई स्थानों पर 40-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश होगी. वहीं दिल्ली में खराब मौसम के कारण मुंबई-दिल्ली विस्तारा फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. इससे पहले सुबह मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया था. साथ ही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान भी जताया था. दिल्ली में शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान औसत से एक डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता का स्तर 64 प्रतिशत दर्ज किया गया.

 मुजफ्फरनगर में तापमान अधिकतम 36.6 व न्यूनतम 23.0 डिग्री रहा। आर्द्रता 75% रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...