शुक्रवार, 18 जून 2021

लियाकत नेता का पुत्र व भतीजा गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। इंस्पेक्टर को धमकाने वाले नेताजी लियाकत न्यामू का वांछित पुत्र और भतीजे को चरथावल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

लियाकत उर्फ नेताजी को एक और बड़ा झटका लगा है। कई मामलों में वांछित  लियाकत न्यामू का पुत्र गुलजार व भतीजा महताब गिरफ्तार कर लिए गए हैं। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के मामले में दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर चरथावल पुलिस ने ग्राम अकबरगढ़ के निकट थाना भवन रोड़ से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...