मंगलवार, 8 जून 2021

विपक्ष के उम्मीदवार के रूप में फिर सतेंद्र बालियान का नाम



 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाकियू विपक्ष का चेहरा बन गई है। भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने विपक्ष के प्रत्याशी के रूप में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई सतेंद्र बालियान का नाम घोषित किया है। हालांकि इस मौके केवल आजाद समाज पार्टी के लोग मौजूद रहे। सपा और रालोद जिलाध्यक्ष वहां नहीं थे। बताया जाता है कि भाकियू अध्यक्ष ने ढाई साल सतेन्द्र बालियान और ढाई साल सईदुज्जमा की पत्नी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि वे वही करेंगे जो पार्टी हाईकमान कहेगी।

भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि 18 से जिला पंचायत सदस्य सतेंद्र बालियान भाकियू में शामिल हो गए। सिसौली की पंचायत में नरेश टिकैत की मौजूदगी में सतेंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित किया। 
आज सिसौली में एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें जिला पंचायत के 21 सदस्यों के शामिल होने का दावा किया गया था।पंचायत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में सत्येंद्र बालियान जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों में होंगे। अगले ढाई साल बाद सईदुज्जमा की पत्नी तहसीन को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाया जाएगा । सत्येंद्र बालियान ने भारतीय किसान यूनियन में शामिल होने घोषणा करते हुए कहा की टिकैत साहब का आदेश मेरे लिए पत्थर की लकीर है। ढाई वर्ष बाद में खुद ही अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया और सत्येंद्र बालियान को जिला पंचायत अध्यक्ष का उम्मीदवार घोषित किया। पंचायत में मौजूद सभी लोगों ने तन मन धन से सत्येंद्र बालियान की मदद करने की घोषणा करते हुए कहा कि जीत निश्चित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...