मंगलवार, 8 जून 2021

यूपी के सभी जिले कोरोना कर्फ्यू से मुक्त


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू  ख़त्म कर दिया गया है. सिर्फ नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक पांबदियां जारी रहेंगी. सभी जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम के होने के बाद यह फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है. इससे पहले सिर्फ चार जिलों में कर्फ्यू जारी था. लेकिन अब इन सभी जगहों से भी पाबंदियां हटा दी गई हैं. 

कम होते कोरोना मामलों के बीच कर्फ्यू हटाने की शुरुआत 55 जिलों से की गई थी. धीरे-धीरे इसे बढ़ा दिया गया. जिन जिलों में कोरोना के एक्टिव मामले 600 से कम थे वहां पर कर्फ्यू को हटा दिया गया था. लेकिन मामले ज्यादा होने की वजह से लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में पाबंदिया जारी रखी गई थीं. अब इन जिलों में भी कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हो गए हैं, जिसके बाद अब यूपी के सभी जिले कर्फ्यू से मुक्त हो गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...