गुरुवार, 17 जून 2021

थानेदार को धमकाने वाले लियाकत नेता की एक और कार जब्त

 


मुजफ्फरनगर। थानेदार को धमकाने वाले लियाकत नेताजी की एक और होंडा सिटी कार पुलिस ने जब्त कर ली है।

थानेदार को धमकाने के मामले में जेल की हवा खा रहे न्यामू के पूर्व प्रधान लियाकत नेताजी की तीन कार जब्त कर ली गई हैं। तीनों कारों में से कोई भी कार लियाकत के नाम पर नहीं है। चरथावल पुलिस लियाकत न्यामू की एक और गाड़ी की जब्त करने की कार्यवाही कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...