सोमवार, 28 जून 2021

शहर में नकली दवा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, 3 गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर। बागपत में नकली दवा गिरोह पकडे जाने के बाद ड्रग विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर में अवैध दवाइयां बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को मशीनों के साथ गिरफ्तार कर लिया। नई मंडी इलाके के बिलासपुर में छापे की यह कार्रवाई की गई। 

आज देर रात को औषधि विभाग के औषधि निरीक्षक  लवकुश ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर की बड़ी छापामारी की। इस कार्यवाही में औषधि विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली। इसमें लगभग 50 लाख कीमत की बड़ी मशीनें जो दवा बनाने में इस्तेमाल हो रही थी, साथ में कच्चा माल और दवाइयां भी बरामद की गई । जिसका मुख्य सरगना बलराज पुत्र जनार्दन स्वरूप (37/A,आर्य समाज रोड, साउथ सिविल लाइन) दूसरा अभियुक्त मुरसलीन पुत्र शफीक उर्फ (मंगा)म०न०608, गली नंबर 3 महमूद नगर, सिविल लाइन) तीसरा अभियुक्त सहदेव पुत्र कूड़ा राम (बिलासपुर) तीन लोगों की पुलिस विभाग के साथ औषधि निरीक्षक लवकुश कुमार के द्वारा गिरफ्तारी कराई गई। बलराज पहले भी जेल जा चुका है। अवैध दवाइयों के बनाने में यह गिरोह पूरे उत्तर प्रदेश में लखनऊ, अलीगढ़, कानपुर, बागपत, मेरठ गाजियाबाद, सहारनपुर ,आगरा आदि में सप्लाई करते थे। लगभग एक महीने के अंतराल में औषधि विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...