बुधवार, 5 मई 2021

कैसा कोरोना कर्फ्यू और कैसा लॉक डाउन, सब भगवान भरोसे

 अभिषेक वालिया 



मुजफ्फरनगर l शहर सहित जिलेभर में कोरोना कर्फ्यू की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है l कोई तो शराब के नाम पर तो कोई दवाई के नाम पर लगातार बाजारों में घूम रहा है l ना तो चौराहे पर पुलिस है और ना ही किसी तरह की चेकिंग की जा रही है l आलम यह है कि अंसारी रोड पर फल व सब्जियों की दुकानें खुली होने के कारण जमकर भीड़ हो रही है l कहीं फल वाले तो कहीं जूस वालों के ठेलों पर जमकर भीड़ देखी जा सकती है l जरूरी वस्तुओं जैसे किराना की दुकानों को खोलने के आदेश के बावजूद भी ज़बर्दस्ती बंद कराया जा रहा है l फल वालों का समय सुबह का होने के बाद भी दिनभर जमकर ठेलों पर धींगामस्ती चल रही है l अगर कोरोना की चैन को तोड़ना है तो जिले में सख्ती के साथ कोरोना कर्फ्यू को लागू कराना होगा l अब ना तो चुनाव का बहाना है l

शराब के ठेकों को भी तत्काल रूप से बंद कर देना चाहिए, प्रदेश सरकार शराब और चुनाव के नाम पर जमकर कोरोना की बंदरबांट कर रही है, वही दिल्ली में चल रही कोरोना बांटने की मशीन किसान आंदोलन को भी डंडे के जोर पर तत्काल रूप से बंद करा देना चाहिए l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...