मंगलवार, 11 मई 2021

कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर में होगी:जिलाधिकारी

 मुजफ्फरनगर । कोरोना सैंपल की जांच अब मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भी होगी। 

जनपद में कोरोना की जांच हेतु अब तक मेरठ जांच रिपोर्ट के लिए सैंपल भेजे जाते थे। अब जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अथक प्रयासों से व सीडीओ आलोक यादव के मेहनत से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में एक एक्स्ट्रा मशीन कोरोना जांच की लगवाई गई है जो मशीन अब तत्काल इमरजेंसी में कोरोना की सेम्पलिंग की जांच किया करेगी। इससे समय की बचत हुआ करेगी। यह मशीन केवल इमरजेंसी केस सैंपलिंग की ही जांच किया करेगी। अब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट मेरठ से आने पर समय ज्यादा लगता था और काफी प्रशासन का नुकसान होता था इसी के मद्देनजर यह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी का प्रयास सराहनीय है। बाकी मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खुद की मेडिकल कॉलेज की प्राइवेट लेब है जहां कोई भी जाकर अपनी सेम्पलिंग की भुगतान कर के जांच करा सकता है।


1 टिप्पणी:

Harsh Davaray ने कहा…

Congratulations to all Muzaffarnagar residents and all Hospital doctors and corona worriers it is a great achievement for public of
Muzaffarnagar, again congratulations to DM madam Muzaffarnagar from Dr.R.K.Davaray

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...