शनिवार, 1 मई 2021

मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में सप्लाई हुआ नकली रेमेडेसिविर


हरिद्वार। मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के रैकेट में शामिल आरोपियों ने कई चैंकाने वाले खुलासे किए हैं। करोड़ों कमाने वाले इन धंधेबाजों से सिर्फ 68 हजार रुपये खर्च कर 5 करोड़ रुपये कमा डाले बल्की ना जाने कितने लोगों की जान खतरे में डाल दी। 

हरिद्वार से आरोपी के पकड़े जाने के बाद गुरुवार देर रात एसटीएफ ने हरिद्वार में डेरा डाले रखा। एसटीएफ ने पूरे मामले की हरिद्वार रानीपुर पहुंचकर जानकारी भी ली है। एक आरोपी को हरिद्वार रिमांड में लेकर पहुंचे थे। सुबह छह बजे स्थानीय पुलिस के दरेागा मेहराजुद्दीन को साथ लेकर टीम ने रानीपुर टिहरी विस्थापित कॉलोनी स्थित रेलवे के रिटायर कर्मचारी के घर दबिश दी और किरायेदार वतन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उधर, फैक्ट्री के मालिक विशव कुमार ने कहा कि, आदित्य गौतम का उनसे कोई लेना देना नहीं है। आरोपियों ने पहले एंटीबायोटिक टैक्सीम इंजेक्शन की 2000 डोज 34 रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से बाजार से 68 हजार में खरीदीं। इसके बाद इसमें रेमडेसिविर का रैपर लगाकर 25 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन बेचकर 5 करोड़ से अधिक रुपये कमा लिए। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपियों ने नकली रेमडेसिविर की सप्लाई दिल्ली, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में की। अब वह हरिद्वार और देहरादून में इंजेक्शन सप्लाई करने की तैयारी थे। लेकिन इससे पहले पकड़े गए। संदेह है कि इन्होंने कहीं ये इंजेक्शन हरिद्वार में भी तो नहीं बेचे। हालांकि, पुलिस और ड्रग्स विभाग ने इससे इनकार किया है। जिन रैपरों को टैक्सीम इंजेक्शन में लगाकर रेमडेसिविर बनाकर बेचा गया था, वह हरिद्वार में ही छपे थे। रैपर किसने छापे, इसकी जांच की जा रही है।  दिल्ली पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए आरोपी वतन कुमार सैनी की पत्नी से भी इस मामले में पूछताछ की है। दवा बनाने वाले कई और कंपनियां पुलिस की रडार में आ गई हैं।  क्राइम ब्रांच की छापेमारी के बाद कई कंपनियों में छानबीन जारी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्र से जुड़े होने के कारण दवाओं की बारीक जानकारी रखते थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...