गुरुवार, 6 मई 2021

बदलेगा मौसम, बादल और बारिश के आसार


नई दिल्ली। देशभर में मौसम का उतार-चढ़ाव के आसार हैं। दिल्ली एनसीआर समेत उत्तराखंड में भी बादल और बारिश के आसार हैं। 

भारतीय मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि देश में एक बार पुनः पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके कारण देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका बनी हुई है। उसने कहा है कि आगामी 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड समेत कुछ राज्यों में भारी बारिश की आशंका है, वही मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर रखा है। विभाग ने आगे कहा है कि दिल्ली-एनसीआर का मौसम भी बदलने वाला है, विभाग ने कहा है कि आगामी दो दिनों तक दिल्ली में भी बादल छाए रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...