बुधवार, 5 मई 2021
दबिश को पहुंची पुलिस तो छत से कूद पडी महिला
मुजफ्फरनगर । विगत दिवस बुढ़ाना पुलिस पर हमला करने वाले कुछ आरोपी तो पुलिस ने पकड़ लिए थे बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। बीती रात भी पुलिस ने फरार आरोपितों की तलाश में गांव मंदवाडा में छापामारी की लेकिन कोई भी आरोपी हत्थे नहीं चढा। पुलिस की इस दबिश में आरोपी के परिवार की एक महिला जैसे ही छत से कूदी तो वह अपना पैर तुड़वा बैठी। दूसरी और आरोपी की चाची की भी बीमारी के चलते मौत हो गई। आज फिर गांव मंदवाडा में सन्नाटा पसरा रहा। गांव की किसी भी सड़क पर कोई भी व्यक्ति दूर दूर तक दिखाई नहीं दिया। ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कर्फ्यू लगा हो। मिली जानकारी के अनुसार बीती 03 मई की सुबह को जैसे ही गांव मंदवाडा के प्रधान पद के प्रत्याशी फ़ैज़ मौहम्मद गांव के नये प्रधान के रूप में निर्वाचित हुए तो उनके समर्थकों ने लोकडाउन और दफा 144 का खुला उलंघन करते हुए गांव में हारे हुए निकटतम प्रत्याशी को चिढ़ाने के उद्देश्य से जूलूस निकालना शुरू कर दिया। तब इसकी खबर किसी के द्वारा जैसे ही बुढ़ाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने जूलूस निकाल रहे युवकों को जूलूस निकालने से मना किया तो अति उत्साहित युवकों ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया। पुलिस इससे पहले कुछ समझती तब तक देर हो चुकी थी। इस पथराव में पुलिस इंस्पेक्टर और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाकी सिपाहियों ने जान बचाने के उद्देश्य से इधर उधर ओट लेते हुए वायरलेस कर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाकर लगभग डेढ़ दर्जन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर घायल पुलिसकर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। यहां पर सीओ विनय गौतम और एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का दौरा कर बुढ़ाना सीओ को आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई आरोपी अभी तक फरार हैं। पुलिस की गांव में बराबर दबिश जारी है। पुलिस ने बीती मंगलवार की देर रात गांव मंदवाडा में जीते हुए प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद के घर पर दबिश दी तो घबराहट में प्रधान फैज मौहम्मद की सगी भाभी मेहरुन्निसा पत्नी मुर्तुजा पीछे पड़ोसियों की छत पर अपनी तरफ से कूद गई। जिसमें उसका एक पैर टूट गया। जबकि प्रधान की सगी चाची सुकरिया की आज रहस्यमय बीमार के चलते मौत हो गई। जहां एक ओर पुलिस का कहना है कि आरोपी या तो खुद सरेंडर कर दें नही तो उनके विरुद्ध 82 और 83 की कार्रवाई की जाएगी वहीं दूसरी और एक घर की महिलाओं का कहना है कि पुलिस ने बीती रात उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले मे जब बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ मारपीट करने की बात एकदम निराधार है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें