शनिवार, 22 मई 2021

भाकियू 26 मई को मनाएगी काला दिवस


नई दिल्ली। 26 मई को किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर देश भर में काला दिवस मनाया जाएगा। 

सभी पदाधिकारियों को बताया गया है कि देश में चल रहे किसान आंदोलन के 6 माह पूरे होने पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 मई को काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कुछ दिशानिर्देश भी तय किए गए हैं जिसका पालन रास्ट्रीय कार्यकारिणी से  लेकर ग्राम अध्यक्ष तक किया जाना अनिवार्य है ।

कार्यक्रम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश नंबर 1 सभी किसान अपने घरों,वाहनों पर काला झंडा फहराएंगे। अपने गांव में चौराहे पर इकट्ठा होकर तीनों कृषि कानून को वापस किये जाने व न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानून बनाए जाने की मांग करते हुए सरकार का पुतला दहन करेंगे। कार्यक्रम का सभी लोग अपनी फेसबुक पर लाइव करेंगे ,फोटो लेंगे और दो-दो मिनट के वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर भेजे जाएंगे ।

सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया जाता है कि हर हाल में प्रत्येक गांव में कार्यक्रम कराना सुनिश्चित कर गतिविधियों को इकट्ठा कर संगठन को भेजने का कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...