मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

व्यापारियों ने उठाए कोराना व्यवस्था पर सवाल

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के जनपद में गंभीर स्थिति पर पहुंचने के बाद भी यहां पर व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आज व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि जनपद में कोरोना मरीजों को न तो समय से उपचार मिल रहा है, न दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और न ही कोरोना वैक्सीन पर्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि लाक डाउन की दहशत में वह भी परेशानी में है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर अव्यवस्था के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपा गया। इसमें व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए सभी व्यापारी व जनमानस अत्यंत चिन्तित तथा अपने आपको असहाय सा महसूस कर रहा है। क्योंकि इस माहमारी का प्रकोप सारे देश व जनपद में पूरी तरह से लोगों को चपेट में लिये जा रहा है और सरकार द्वारा जो साधन मुहैया कराये जा रहे हैं, वह भी आम जनमानस को नहीं मिल रहे हैं, क्योकि वैक्सीन भी पूरी तरह से सबको नहीं लग पायी है और कोविड सम्बन्धी दवाईयों व इजेक्शन बाजारों में उपलब्ध नहीं ह। मनमाने तरीके से बेचे जा रहे है और बाजारों को बन्द कराकर जो सेनेटाईजर कराया जाना था वह भी नहीं हो रहा है। आज जो रेमडिसिविर इन्जेक्शन इसमें काम आता है वह भी बाजारों में उपलब्ध नहीं है जो कि एक गम्भीर चिन्ता का विषय है, जिससे कि आम मानस को जान का खतरा हो रहा है। अतः सरकारी केन्द्रों पर य टीकाकारण दोनों की संख्या बळायी जाये और सम्बनिधत दवाईयों बाजारों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाये ताकि आम गरीब आदमी पर इसकी मार ना पड सके। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला महासचिव निषिध राज गर्ग, विकास वर्मा, पं. सुबोध शर्मा, मोहनलाल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, ब्रिजेश कुमार, इसरार अहमद, जितेन्द्र दीक्षित, मनोज सोनी, मनोज श्रीवास्तव, विनय सक्सेना, मयंक भारद्वाज, राजीव वर्मा, विजय कुमार, अचल जैन, संजय जैन, नवीन प्रजापति, लोकेश शर्मा, विजेश वर्मा, जितेन्द्र राठी, संजय राठी, नकुल शर्मा, मनोज शर्मा, जितेन्द्र वत्स, अभय कुमार, विकास गोस्वामी, अशोक नागपाल, संदीप कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...