बुधवार, 7 अप्रैल 2021

ये किसान आंदोलन है, शाहीनबाग नहीं, जो लॉकडाउन से खत्म हो जाएगा : राकेश टिकैत

 


सहारनपुर l भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाने की तैयारी है, लेकिन सरकार यह न समझे कि शाहीनबाग की तरह किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा। जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती तब तक यह किसान आंदोलन चलता रहेगा। राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा सरकार में पार्टी के ही नेताओं का दम घुट रहा है। उन्हें भी घरों से बाहर निकालना पड़ेगा। 

बुधवार को राकेश टिकैत शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे की बेटी की शादी में आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे थे। सबसे पहले उन्होंने शहीद भगत सिंह के भतीजे सरदार किरणजीत सिंह से मुलाकात की और बेटी की विदाई पर आशीर्वाद दिया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को शाहीनबाग समझने की भूल न करें। कोरोना के कारण यदि पूरे देश में भी कर्फ्यू लग जाएगा तो देश का किसान आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। धरना स्थल पर ही धरना दिया जाएगा। जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं होती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। फिलहाल नवंबर दिसंबर तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। 

राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियवंदा तोमर के त्यागपत्र देने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि देश में भाजपा की नहीं कंपनियों की सरकार है। इसी कारण भाजपा नेताओं को घरों में बंद किया गया है। अभी कई अन्य भाजपा नेता भी पार्टी छोड़ेंगे।राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपाइयों ने राजस्थान में उनके काफिले पर हमला कराया था। कुछ युवकों ने उनके काफिले पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि वह उन युवकों से बात करेंगे और उनकी विचारधारा जानने का प्रयास करेंगे ताकि उनकी विचारधारा को भी बदला जा सके ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...