शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

किसान को खेत में मिला करोड़ों का खजाना


नई दिल्ली। तेलंगाना के पेमबर्थी में एक किसान नरसिम्हा की किस्मत तब जगी जब उसे बंजर जमीन से करोड़ों का खजाना मिल गया।

ये किसान बंजर जमीन पर समतलीकरण का कार्य कर रहा था। तभी उसे एक बर्तन से कुछ टकराने की आवाज आई।जब उसने आवाज की दिशा में खोज की तो सोने से भरा बर्तन मिला। नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं। अगर इन आभूषणों की कीमत लगाई जाए तो ये 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है। लोग इस चमत्कार को देख हैरान हैं।

अब आसपास के क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई है। इस खजाने को देखने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस खजाने की तस्वीर और वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें दिखता है कि पोटली के भीतर सोने के कई छोटे-बड़े आभूषण हैं। नरसिम्हा जिस जमीन पर काम कर रहा था, उसे उसने ही करीब 1 साल पहले खरीदा था। अब वो इस जमीन को समतल करने के काम में लगा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...