गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत


रुड़की। एक सनसनीखेज मामले में आईआईटी रुड़की में हॉस्टल में क्वारंटीन एमटेक दूसरे साले के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों के अनुसार बेहोश छात्र के मुंह से झाग निकल रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। एमटेक सेकंड ईयर का छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के चलते अपने कमरे क्वारंटीन था। उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। बुधवार दोपहर बाद वे अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में मिला। दूसरे छात्रों ने कमरे में प्रेम सिंह बेहोश पड़े देखने के बाद संस्थान प्रशासन को सूचित किया।  उन्हें आईआईटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...